यही है वह मेरा देश भारत
यही है वह मेरा देश भारत
जिसपर हम इतराते हैं
यही वीरों की धरती है
जिसकी गाथा हम गाते हैं।
यही है वह मेरा देश...I
यही राम,कृष्ण का जन्म हुआ
सबके मन को जो भाते हैं
यहीं मानसरोवर,अमरनाथ गुफा
जहाँ भोले से मिलने जाते हैं ।
यही है वह मेरा देश...I
गौतम बुद्ध को यहीं ज्ञान मिला
महावीर को यहीं निर्वाण मिला
यहीं जन्मे गुरू गोविन्द,महाराणा
जिनपर हम शीश झुकाते हैं।
यही है वह मेरा देश...I
यहीं जन्मी जगत जननी माँ सीता
यहीं चाणक्य का जीवन बीता
यहीं चन्द्रगुप्त,अशोक,आर्यभट्ट हुये
जिनपर हम इठलाते हैं ।
यही है वह मेरा देश...I
तुलसी,सुर,रहीम,कबीर के
यहाँ साहित्य पढाये जाते हैं
यहीं दिनकर,प्रेमचन्द,पंत हुये
जिनपर हम हर्षाते हैं।
यही है वह मेरा देश...I
यहीं है सुफी,संतों का भारत
जिनकी महिमा सब गाते हैं
यहीं रहते हिन्दु,मुस्लिम,सिख,ईसाई
जो देश का मान बढ़ाते हैं।
यही है वह मेरा देश...I
यहीं है तक्षशीला,नालंदा के अवशेष
जहाँ मिलती थी विश्व को ज्ञान विशेष
यहीं अयोध्या,मथुरा,वृन्दावन धाम
जहाँ लोग दर्शन को जाते हैं।
यही है वह मेरा देश...I
यहीं हुये जयप्रकाश,गाँधी,पटेल
जो धरती पुत्र कहलाते हैं
यहीं जन्में वीर सुभाष,भगत,कुँवर
जो देश के लिए जान गंवाते हैं।
यही है वह मेरा देश...I
यहीं खड़ा अटल प्रहरी हिमालय
जो दुश्मन से हमें बचाते हैं
रखेगें हम यह देश सुरक्षित
सौगंध राम की खाते हैं।
यही है वह मेरा देश...I
------0----- अरविन्द अकेला,पूर्वी रामकृष्ण नगर,पटना (बिहार)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com