बलात्कारी को सजा मिले मौत की, जरूरी है,
अपराधी कोई बचने न पाये मुल्क में, जरूरी है।शीर्ष पर बेऔलाद, इसलिए अपराध बढ रहे ?
जहाँ औलाद वाले बैठे वहाँ भी कार्यवाही जरूरी है।
धर्म और जातियों में जो बेटियों को बाँटते,
अपराधी का संज्ञान धर्म पूछकर पहचानते,
सियासत के खेल में बंगाल से यू पी तक,
बंगाल में अपराधीयों को क्यूँ नहीं सुधारते?
देश के हर कोने में अपराध बढ रहे,
पापियों के समर्थन में नेता अड रहे।
अपराधी अगर कोई वर्ग विशेष हो,
बचाव में उसके सत्ता के लोग लड़ रहे।
बंगाल में जो हुआ, दुनिया में देखा,
ख़ामोश सियासत को, दुनिया ने देखा।
मणिपुर में जो हुआ, मानवता शर्मसार,
सख़्त कार्रवाई आदेश, दुनिया में देखा।
सियासती दलों को गुणा भाग भा रहा है,
लाभ का गणित, चुनाव नज़र आ रहा है।
बेटियों से हमदर्दी किसी को जरा नहीं है,
बंगाल पर चुप्पी, मणिपुर ललचा रहा है।
अ कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com