नेतावाद
ऋचा श्रावणीजी हां मैं गांधीवादी नहीं
मैं तो नेता वादी हूं
अहिंसा की लड़ाई से
कोई युद्ध जीता नहीं जाता
जहां खून की होलिया खेली गई हो
वहा चलती सिर्फ बंदूक की गोलियां है
आज़ादी हमें मिली नहीं
हमने बगावत करके छीना हैं
अंग्रेज जिससे थर थर कापा
वो हमारा नेता सुभाष है
ना किसी का गुलाब काम आया
ना किसी का चरखा
फिरंगी तब भागने लगे
जब उसने देखा आज़ाद हिन्द फौज का झंडा
गोरे तो डरे ही डरे
लेकिन वामपंथियों को हम क्या कहे
सत्ता की लोभ में
उनको नीचे गिराने लगे
बढ़ती हुई लोकप्रियता को
बर्दास्त ना हुआ अहिंसा के पुजारियों को
साजिश कर डाली उनके विरुद्ध
गायब कर डाले उनके विमान को
ना कोई जांच हुई
ना कांग्रेसियों ने कार्यवाही होने दी
इतिहास ने इस शूरवीर को
गुमनामी में दफना दिया
लेकिन हमनें भी कसम खा रखी है
इंसाफ जरूर नेताजी को दिलाना है
सरकार तो आती जाती रहेगी
बोस को शिखर पर पहुंचाना है
हमारा संकल्प अभी अधूरा है
इसको अब पूरा कर डालना है
देश का हर बच्चा इनको जानेगा
पूरे विष्व में जब इनका इतिहास
पढ़ाया जायगा
तब जाकर हमारे नेताजी को
सही न्याय मिल पाएगा।
🫡नेताजी अमर रहे🫡
मैं तो नेता वादी हूं
अहिंसा की लड़ाई से
कोई युद्ध जीता नहीं जाता
जहां खून की होलिया खेली गई हो
वहा चलती सिर्फ बंदूक की गोलियां है
आज़ादी हमें मिली नहीं
हमने बगावत करके छीना हैं
अंग्रेज जिससे थर थर कापा
वो हमारा नेता सुभाष है
ना किसी का गुलाब काम आया
ना किसी का चरखा
फिरंगी तब भागने लगे
जब उसने देखा आज़ाद हिन्द फौज का झंडा
गोरे तो डरे ही डरे
लेकिन वामपंथियों को हम क्या कहे
सत्ता की लोभ में
उनको नीचे गिराने लगे
बढ़ती हुई लोकप्रियता को
बर्दास्त ना हुआ अहिंसा के पुजारियों को
साजिश कर डाली उनके विरुद्ध
गायब कर डाले उनके विमान को
ना कोई जांच हुई
ना कांग्रेसियों ने कार्यवाही होने दी
इतिहास ने इस शूरवीर को
गुमनामी में दफना दिया
लेकिन हमनें भी कसम खा रखी है
इंसाफ जरूर नेताजी को दिलाना है
सरकार तो आती जाती रहेगी
बोस को शिखर पर पहुंचाना है
हमारा संकल्प अभी अधूरा है
इसको अब पूरा कर डालना है
देश का हर बच्चा इनको जानेगा
पूरे विष्व में जब इनका इतिहास
पढ़ाया जायगा
तब जाकर हमारे नेताजी को
सही न्याय मिल पाएगा।
🫡नेताजी अमर रहे🫡
स्वरचित कविता ऋचा श्रावणी
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com