Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

नेतावाद

नेतावाद

ऋचा श्रावणी
जी हां मैं गांधीवादी नहीं
मैं तो नेता वादी हूं


अहिंसा की लड़ाई से
कोई युद्ध जीता नहीं जाता
जहां खून की होलिया खेली गई हो
वहा चलती सिर्फ बंदूक की गोलियां है


आज़ादी हमें मिली नहीं
हमने बगावत करके छीना हैं
अंग्रेज जिससे थर थर कापा
वो हमारा नेता सुभाष है


ना किसी का गुलाब काम आया
ना किसी का चरखा
फिरंगी तब भागने लगे
जब उसने देखा आज़ाद हिन्द फौज का झंडा


गोरे तो डरे ही डरे
लेकिन वामपंथियों को हम क्या कहे
सत्ता की लोभ में
उनको नीचे गिराने लगे


बढ़ती हुई लोकप्रियता को
बर्दास्त ना हुआ अहिंसा के पुजारियों को
साजिश कर डाली उनके विरुद्ध
गायब कर डाले उनके विमान को


ना कोई जांच हुई
ना कांग्रेसियों ने कार्यवाही होने दी
इतिहास ने इस शूरवीर को
गुमनामी में दफना दिया


लेकिन हमनें भी कसम खा रखी है
इंसाफ जरूर नेताजी को दिलाना है
सरकार तो आती जाती रहेगी
बोस को शिखर पर पहुंचाना है
हमारा संकल्प अभी अधूरा है
इसको अब पूरा कर डालना है
देश का हर बच्चा इनको जानेगा
पूरे विष्व में जब इनका इतिहास
पढ़ाया जायगा
तब जाकर हमारे नेताजी को
सही न्याय मिल पाएगा।
🫡नेताजी अमर रहे🫡
स्वरचित कविता ऋचा श्रावणी
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ