अथमलगोला थाना प्रभारी करे कारवाई नहीं तो होगी उन पर कारवाई -मानव अधिकार रक्षक की पहल पर ग्रामीण आरक्षी अधीक्षक ने दी चेतावनी
दिव्य रश्मि संवाददाता जितेन्द्र कुमार सिन्हा को खबर।
ग्रामीण आरक्षी अधीक्षक ने अथमलगोला थाना के थाना प्रभारी को फोन पर चेतावनी दी है कि अगले हफ्ते तक कारवाई कर अभियुक्त की गिरफ्तारी करें अन्यथा थाना प्रभारी पर कारवाई की जायेगी। यह जानकारी मानव अधिकार रक्षक के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि मानव अधिकार रक्षक की संस्थापिका रीता सिन्हा और सक्रिय सदस्य सीमा कुमारी ने राधा देवी के मामले पर कारवाई नहीं होने पर राधा देवी को लेकर पुनः पटना पुलिस महानिरीक्षक के कार्यालय सोमवार को पहुंची थी और वहां दिनांक 10 जुलाई 2023 को राधा देवी के मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मानव अधिकार रक्षक संस्था की संस्थापिका रीता सिन्हा और पटना जिला अध्यक्ष पूजा सिन्हा ने पुलिस महानिरीक्षक पटना से मिल कर अथमलगोला थाना द्वारा मामले को लेकर लापरवाही की जा रही है की शिकायत की थी। सभी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद पुलिस महानिरीक्षक ने 5 दिनों का समय दिया था और काम नहीं होने पर पुनः मिलने को कहा गया था।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि 5 दिन बीत जाने के बाद भी काम नहीं हुआ तो मानव अधिकार रक्षक की संस्थापिका रीता सिन्हा और सक्रीय सदस्य सीमा कुमारी ने सोमवार 17जुलाई को पुलिस महानिरीक्षक से मिली। बताया गया कि पुलिस महानिरीक्षक के कार्यालय से अथमलगोला थाने में गिरफ्तारी की नोटिस भेज दी गई है। पटना ग्रामीण एसपी द्वारा भी अथमलगोला थाना प्रभारी को फोन पर थाना प्रभारी को चेतावनी दे दी गई है कि अगले हफ्ते में किसी भी हालत में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो जानी चाहिए अन्यथा वे स्वयं थाना प्रभारी पर उचित कार्यवाही करेंगे।
उन्होंने बताया कि मानव अधिकार रक्षक संस्था द्वारा की गई पहल पर राधा देवी जैसी महिलाओं को कारवाई होते देख उसके दिल और मन को सकुन मिला है कि अब मुझे न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
मानव अधिकार रक्षक की संस्थापिका रीता सिन्हा ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूरी उम्मीद है कि जल्द से जल्द ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार कर उचित सजा मिलेगी। हमारी मानव अधिकार रक्षक संस्था इसी तरह न्याय व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कार्य करते रहेगी।
------
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com