हिमालय पुत्री गंगा
जनकल्याण के लिएहिमालय से उतरी।
भगीरथ के पुरखों को
मोक्ष प्रदान कर
आगे बढ़ गयी।
पिता के आँगन की
देहरी पार करना
मर्यादाओं से खिलवाड़ नहीं
अपितु
जन कल्याण भावना थी।
पवित्रता पर
कीचड़ उछालना
कुत्सित मानसिकता
सदैव करती रही।
परन्तु
निष्कलंक गंगा
अपने मार्ग पर
निरन्तर बढ़ती रही।
कलुषित विचारधारा वाले
उसी पवित्र गंगा में
अपने पाप धोते रहे
और
गंगा की पवित्रता पर
नागफनी बोते रहे।
गंगा
जिसने तार दिये
भगीरथ के पूर्वज
धोती हुए पाप
पापियों
और
नास्तिकों के
पहुँच जाती है
सागर तक
और बना देती है
सागर को भी
गंगा सागर।
कब और कहाँ
किसने किया
गंगा का मुख काला?
कब मरी
वह डूब कर?
कब उछाला
कीच
पिता पर,
कब हनन
मर्यादाओं का किया?
जीवन दायिनी
मोक्ष दायिनी
अमृत जल से
अभिसिंचित
गंगा
हमारी बुद्धि की
मलीनता
और विकारों को भी
दूर करे।
नास्तिकता के भँवर में
गोते लगा रहे
पापियों को
पूर्ण मुक्ति का मार्ग
प्रशस्त करे।
अ कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com