Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

श्रावणी मेला में तैनात रहेंगे प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक

श्रावणी मेला में तैनात रहेंगे प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक

बैकुंठनाथ गौरीशंकर मंदिर में सोमवार को लाखों शिवभक्त जलाभिषेक के लिए आते है । इनकी सेवा के लिए फाउंडेशन के स्वयंसेवक तैनात रहेंगे । स्वयसेवक शांति व्यबस्था बनाने में पुलिस को सहयोग करेंगे । फाउंडेशन के मुख्यस्वयसेवक दिलीप कुमार ने बताया कि स्वयंसेवको की सूचि एसएचओ,सीओ, बीडीओ को उपलब्ध करा दी गई है ।
खुसरूपुर। प्रखंड के बैकठपुर स्थित श्रीगौरीशकर बैकुंठनाथ मंदिर का ऐतिहासिक व प्राचीन महत्व है। पटना एवं आसपास के इलाकों के ही नहीं बल्कि दूर दूर से श्रद्धालु यहां भगवान शिव को जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। पटना से 31 किमी दूर और खुसरूपुर रेलवे स्टेशन से दो किमी पर फतुहा बख्तियारपुर स्टेट हाइवे रोड के किनारे अवस्थित है।
इस मंदिर का इतिहास त्रेत्रा और द्यापर युग से जुड़ा है श्री राम प्रभु खुद यहाँ पूजा अर्चना किये है गंगा पार जहाँ रात्रि विश्राम किया वह राघवपुर आज का राघोपुर है । मगध नरेश जरासंध राजगृह से प्रतिदिन जलाभिषेक के लिए यहाँ आते थे ।उल्लेख महाकाव्य, पुराणों, बौद्ध धर्मग्रथों, चीनी यात्रियों के यात्रा वृतातो व इतिहास में भी है।मंदिर द्वापरकालीन है।मंदिर में शिव और पार्वती की संयुक्त प्रतिमा स्थापित है।यह अलौकिक एवं अद्वितीय शिवलिंग है। शिवलिंग में सैंकड़ों रूद्र लिंग बना है। मान्यता के अनुसार मंदिर में स्थापित शिवलिंग की गणना कामना लिंग के रूप में होती है।
सावन मास में खासकर प्रत्येक सोमवार को लाखों श्रद्धालु बाबा पर जलाभिषेक करने पहुंचते हैं।भक्तों की भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से पुलिस जवानों की प्रतिनयुक्ति की गई है।स्थानीय थाना भी सदलबल मंदिर की व्यवस्था बनाए रखने में जुटी है।सोमवार के दिन प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक एवं गांव के युवकों की टोली व्यवस्था और भीड़ को नियंत्रित करने में अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं।मंदिर न्यास समिति ने सावन के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा हेतु सजावट,पेयजल और प्रकाश की व्यवस्था की है।विजय कुमार तिवारी–पुजारी मंदिर में सावन के अलावे सभी माह में भक्त बाबा की पूजा अर्चना एवं विभिन्न संस्कार करने आते हैं।यहां पर बड़ी संख्या में शादी विवाह भी होती है।सावन मास में रुद्राभिषेक को भी बड़ी तादात में लोग पहुंचते हैं।बाबा की महिमा अपरंपार है।
संजीव कुमार सिंह,सीओ सह सचिव मंदिर का इतिहास काफी प्राचीन है।अकबर के सेनापति मान सिंह ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था।मंदिर के चढ़ावा से व्यवस्था पूर्ण होता है।समाज के सहयोग से मंदिर का विकास होता है।भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने पर ऐसे भक्त विकास के कार्यों में योगदान करते हैं। थानाध्यक्ष चन्द्रभानु ने बताया कि मंदिर परिषर में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है । साथ ही अतिरिक्त पुलिस वल की व्यबस्था की गई है साथ ही फाउंडेशन के स्वयंसेवक का भी सहयोग लिया जा रहा है ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ