कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों के परिजन होंगे सम्मानित
हमारे दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर
औरंगाबाद(दिव्य रश्मि)।आगमी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस समारोह मनाये जाने का लिया गया निर्णय।समारोह में कारगिल युद्ध के शहीदों के परिजनों और सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा।
उक्त निर्णय जनेश्वर विकास केंद्र एवं जन विकास परिषद की आज हुई संयुक्त बैठक में लिया गया।
बैठक जिला मुख्यालय स्थित अधिवक्ता संघ भवन में हुई जिसकी अध्यक्षता जनेश्वर विकास केंद्र के अध्यक्ष रामजी सिंह ने की ।
बैठक में केंद्रीय सचिव एवं महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई देश के लिए ऐतिहासिक दिन है। इसी दिन भारतीय सेना कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सैनिकों को धूल चटाई थी तब से हमेशा ही उक्त संस्था द्बारा कारगिल विजय दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है।
पूर्व की तरह इस वर्ष भी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस समारोह पूर्वक आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।इसके तहत कार्यक्रम की शुरुआत कारगिल शहीद शिवशंकर गुप्ता और राजा नारायण सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया जाएगा ।इसके बाद "कारगिल विजय दिवस: सैनिकों के वीरगाथा "विषय पर संगोष्ठी आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
संगोष्ठी में सैनिक के वरीय पदाधिकारियों , बुद्धिजीवियों और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। तत्पश्चात कारगिल युद्ध के 5 शहीदों के परिजन और 6 सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा । सैनिक संघ द्वारा द्वारा गेट स्कूल से राजा नारायण सिंह पार्क तक निकाले गए कैंडल मार्च को सफल बनाने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, ज्योतिष विद शिवनारायण सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह,कवि लवकुश सिंह, कालिका सिंह,साहित्य संवाद के सचिव उज्जवल रंजन,शिक्षक चंदन पाठक,पूर्व पुलिस पदाधिकारी मुरलीधर पाठक,शिक्षक बैजनाथ प्रसाद सिंह,महोत्सव के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह,
उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह,जन विकास परिषद के पूर्व सचिव रामचंद्र सिंह,सरपंच संघ के संरक्षक रविंद्र कुमार सिंह,पूर्व सैनिक जितेंद्र कुमार सिंह,भारत कुमार सिंह,कमलेश चंद्र किशोर,मिथिलेश कुमार सिंह एवं समाजसेवी सुरेंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com