Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मणिपुर की घटना से देश का नाम विश्व में कलंकित कर दिया - माया

मणिपुर की घटना से देश का नाम विश्व में कलंकित कर दिया - माया
महिला समाज मोदी जी को कभी माफ नहीं करेंगी 
समर्थ नारी समर्थ भारत की राष्ट्रीय सह संयोजिका माया श्रीवास्तव ने मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करने की घटना ने पुरे विश्व में भारत का नाम कलंकित कर दिया है, इसके लिय महिला समाज कभी प्रधान मंत्री मोदी जी को माफ नही करेगी ।
श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले तीन महीनों से पूरा मणिपुर जल रहा था लेकिन प्रधान मंत्री जी को कोई चिंता नहीं रही। विहार में लाठी चार्ज पर कमिटी भेजना बंगाल हिंसा पर  टीम भेजना लेकिन मणिपुर में महिला निर्वस्त्र होते रही लेकिन मोदी जी शान से विदेश घूमते रहे।
श्रीमती श्रीवास्त ने कहा आज हमारे देश में बाढ़ रहे हैं महिलाओं के खिलाफ जुर्म,क्या अब नहीं पहुंच रही हमारी संस्कृति को ठेस ?
जिस तरह से मणिपुर में जुर्म हुआ है जितनी भी निंदा किया जाए कम है , लेकिन क्या निंदा करना काफी  है?
क्या ? सरकार मुखदर्शक है ,तो देश में सरकार की जरूरत ही क्या?
क्या ?2014से अभी तक इतना आसान होगया है महिलाओं एवं बेटियों को टारगेट करना?
वाकई आखिर सवाल बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर रहा है।
क्या? ऐसा नहीं लगता अपने ही देश में महिलाओं एवं बेटियों की  स्तित्व का जनाजा निकला जा रहा है जो सरकार कहती है बेटी को पढ़ाओ और बेटी को बचाओ , का नारा देते थकती नही ,वो मोदी जी तुच्छ राजनिति के लिए मौन ?
श्रीमती श्रीवास्तव ने  कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत संज्ञान नही लिया होता तो आज मोदी जी की नींद तक नही खुलती।अगर मणिपुर सरकार को बर्खास्त नही किया गया तो उनका संगठन राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ