Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आईसक्रीम

आईसक्रीम

आओ बाबू आओ भईया ,
ले लो का लो आईसक्रीम ।
खूब खेलो कूदो दौड़ो धूपो ,
हृष्ट पुष्ट बनो जैसे थे भीम ।।
आईसक्रीम ले लो खा लो ,
मिटा ले मन की तू प्यास ।
खाते इसे ताजगी मिलेगी ,
शीघ्र मिटेगा मन का ह्रास ।।
सुनो बच्चों के पापा मम्मी ,
मत करो बच्चों को उदास ।
बच्चे होते इसके मतवाले ,
इसका तुम करो एहसास ।।
एक पंथ दो काज ये होंगे ,
चार ले लो रुपए दो बीस ।
बच्चे तेरे मेरे ये खुश रहेंगे ,
तुझको ईश्वर देंगे आशीष ।।
आईसक्रीम खरीद का ले ,
मुझको मिले तेरा आशीष ।
गरीब को सहारा मिलेगा ,
तुझको ईश्वर देगा बख्शीश ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ