Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

दादा की वैवाहिक वर्षगांठ

दादा की वैवाहिक वर्षगांठ

दीर्घायु रहें दादा दादी ,
हम पर छाया बनी रहे ।
जीवन हो सहर्ष सुखी ,
बुढ़ापे में युवा तनी रहे ।।
बंटते रहें केक मिठाई ,
नहीं कभी तनातनी रहे ।
मां लक्ष्मी भी कृपा करें ,
सदा जेब में ये मनी रहे ।।
घर में सदा केक मिठाई ,
सदा ताजा गर्म छनी रहे ।
कूक केवल कोयल सा ,
प्रेम सदा मधुरस हनी रहे ।।
ईश से इस कर विश्वास ,
मन हृदय सदा ये धनी रहे ।
ईश से मेरी है शुभकामना ,
ईश कृपा सदा ही घनी रहे ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )
बिहार ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ