कौन किसको मारता और क्यों,
कौन इसपर विचारता और क्यों?क्या किसी ने खोजा क्यों का हल,
सवाल खुद को सालता और क्यों?
मर रहा पडोसी, सब ख़ामोश थे,
मीम भीम एक, सब ख़ामोश थे।
धर्म की जड़ों में जाति का जहर,
घोलते सियासी, सब ख़ामोश थे।
हिन्दु को मुस्लिम ने मारा, चुप रहो,
आतंक ने मुल्क को उजाड़ा, चुप रहो।
इजरायल फिलीस्तीन पर मुखर क्यों,
तालिबान अफगानी को मारे, चुप रहो।
कहते हैं खुद को बुद्धिजीवी, कुछ दोगले,
असहिष्णुता बताते मुल्क में, कुछ दोगले।
पुरस्कार वापसी गैंग, सत्ता के लालची भेड़िए,
सिया को सुन्नी से लडाते, जग में कुछ दोगले।
सनातन का सार सबको बता दें,
सर्वे भवन्तु सुखिनः सबको बता दें।
मानवता सबसे प्रमुख सनातन में,
वसुधैव कुटुंबकम् सबको बता दें।
धर्म की रक्षा के हित, शस्त्र हों,
मानव की रक्षा के हित, अस्त्र हों।
धनुर्धारी राम, चक्रधारी कृष्ण संदेश,
शास्त्र के साथ अस्त्र शस्त्र सर्वत्र हों।
अ कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com