मैं राजा बेटा
डा बीना सिंह "रागी "सुनो ना मम्मी सब कहते हैं
मैं घर का राज दुलारा हूं
मां बाबाके आंखो का तारा हूं
दादा दादीजी का मैं प्यारा हूं
हांमैं राजाबेटा राज दुलारा हूं
मुझे पापा जैसा ही बनना है
सारे बोझ उठाकर सहना है
शायद इसीलिए बड़ा न्यारा हूं
जग के लिए जवाब करारा हूं
हांमैं राजाबेटा राज दुलारा हूं
बीबी कागर पति बन जाता हूं
मां के लिए अति हो जाता हूं
श्रवण राम दोनों ही बनना है
हमको तोयूं ही जीना मरना है
क्या करूं बेटा बस बेचारा हूं
हां मैं राजाबेटा राज दुलारा हूं
मां कहें संभालो जिम्मेदारी है
तेरी बहन तो अबला नारी है
त्यौहार पेद्वार पर जाना होगा
भैया का फर्ज निभाना होगा
मैं बेटा सबकेकर्ज का मारा हूं
हांमैं राजा बेटा राज दुलारा हूं
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com