पहले ग़द्दार बिलबिलाते थे, राष्ट्रवादी की बात पर,
अब चमचे भी मिमियाने लगे, भक्तों की बात पर।“पप्पू कौन” सवाल, जनता से पूछते देखा,
चमचों यक़ीं नहीं करते, गूगल बाबा की बात पर।
ठुकरा दिया जनता ने, ठोकर मार कर सत्ता से,
दिखा दी औक़ात जिनकी, कर बेदख़ल सत्ता से।
चोर उच्चके ठग भ्रष्टाचारी, एक मंच पर आये,
षड्यंत्र कर रहे दूर करेंगे, राष्ट्र भक्तों को सत्ता से।
कौओं के कोसने से ढोर नहीं मरते,
साँप के काटने से भी मोर नहीं मरते।
किसी का बुरा चाहने वाले चमचों,
प्रभु की मर्ज़ी के बिना कमल नहीं खिलते।
अ कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com