Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मेरी माटी मेरा देश के तहत

मेरी माटी मेरा देश के तहत

आज वीर स्वतंत्रता सेनानी पं राजकुमार शुक्ल जयंती की आप समस्त माताओं बहनों एवं बंधुओं को सपरिवार हार्दिक बधाई एवं बहुत बहुत शुभकामनाएं । परम आदरणीय पं राजकुमार शुक्ल जी के चरणों में समर्पित एवं बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार की ध्यानाकर्षण हेतु एक रचना का प्रयास :


जब अफ्रिका से वापस आए गांधी ,
असहयोग आंदोलन जब वे चलाए थे ।
चंपारण का ही रहनेवाला नवयुवक ,
चंपारण में उन्हें शीघ्र तब बुलाए थे ।।
शुक्ल जी थे दिखने में बहुत सीधे साधे ,
महात्मा गांधी ने तब उन्हें इन्कार किया ।
बार बार जब उनसे हुई थी ये विनती ,
फिर उन्होंने आग्रह को स्वीकार किया ।।
चंपारण में तब हाहाकार ही मची थी ,
नील की खेती तब अवश्यंभावी था ।
प्रति बीघे तीन कट्ठे नील की खेती ,
अंग्रेजी शासन वहां बहुत प्रभावी था ।।
तबतक संघर्ष किए थे वे अकेले ,
कई बार अंग्रेज से वे कोरे थे खाए ।
किंतु हार न मानने वाला इस युवक को ,
कई कई बार अंग्रेज जेल भेजवाए ।।
आकर दो दिन वहां रुके थे गांधी ,
वहीं से सत्याग्रह निज आरंभ किया ।
देखा जब भोले युवक की वे फुर्ती ,
हर आंदोलन ही वहीं से प्रारंभ किया ।।
वहीं उन्होंने लिया था यह संकल्प ,
आज से एक धोती तन पे रहेगा वस्त्र ।
भूख हड़ताल और यह धरना प्रदर्शन ,
अहिंसात्मक आंदोलन हमारा होगा अस्त्र ।।
जिन्हें उम्मीद नहीं जल्दी भागेंगे गोरे ,
चार माह में ही शुक्ल ने कर दिखाया था ।
लाठी कोड़े खाकर औ जेल जाकर ,
चतुर गोरों को वहां से ही भगाया था ।।
उनसे भी महान उनकी थीं धर्मपत्नी ,
जिनने पति को भी प्रभावित किया था ।
पत्नी की बातों से होकर वे प्रभावित ,
गोरों को खदेड़ने का संकल्प लिया था ।।
किंतु दुर्भाग्य की बात आज है एक ही ,
पं शुक्ल जी को यथोचित अरमान न मिला ।
वीर सेनानियों में कहां हो गए वे गुम ,
आज तक उन्हें यथोचित सम्मान न मिला ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ