खाई में पलटा ट्रक , नौ सैनिक हुए शहीद ।
फिर आई आज दुःख की घड़ी ,नौ सैनिक शहीद हुए हैं आज ।
मां भारती आज रो ही पड़ी हैं ,
मां भारती को सैनिकों पे नाज ।।
प्यारे सैनिक शहीद हुए तुम ,
भारत सदा तुम्हें याद करेगा ।
भारत को तुमसे शक्ति मिलेगी ,
दुश्मनों को सदा बर्बाद करेगा ।।
शहीद सैनिकों चिंता न करना ,
तेरी मनोकामना होगी पूर्ण ।
दुश्मन कभी सफल न होगा ,
मनोबल होगा उनका ये चूर्ण ।।
राष्ट्र के बहादुर वीर सिपाही ,
दी है तुमने राष्ट्र हेतु शहादत ।
दिखाई है वीरता सदा तुमने ,
वीरता में हासिल है महारत ।।
तुझको नमन हे वीर शहीदों ,
कर रहा हूं श्रद्धांजलि अर्पण ।
छाया बन सदा ही तुम रहना ,
बुराई दिखाना बनकर दर्पण ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com