Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

खाई में पलटा ट्रक , नौ सैनिक हुए शहीद ।

खाई में पलटा ट्रक , नौ सैनिक हुए शहीद ।

फिर आई आज दुःख की घड़ी ,
नौ सैनिक शहीद हुए हैं आज ।
मां भारती आज रो ही पड़ी हैं ,
मां भारती को सैनिकों पे नाज ।।
प्यारे सैनिक शहीद हुए तुम ,
भारत सदा तुम्हें याद करेगा ।
भारत को तुमसे शक्ति मिलेगी ,
दुश्मनों को सदा बर्बाद करेगा ।।
शहीद सैनिकों चिंता न करना ,
तेरी मनोकामना होगी पूर्ण ।
दुश्मन कभी सफल न होगा ,
मनोबल होगा उनका ये चूर्ण ।।
राष्ट्र के बहादुर वीर सिपाही ,
दी है तुमने राष्ट्र हेतु शहादत ।
दिखाई है वीरता सदा तुमने ,
वीरता में हासिल है महारत ।।
तुझको नमन हे वीर शहीदों ,
कर रहा हूं श्रद्धांजलि अर्पण ।
छाया बन सदा ही तुम रहना ,
बुराई दिखाना बनकर दर्पण ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ