भारत की शक्ति आध्यात्मिकता में निहित है -राज्यपाल
पटना, 08 अगस्त 2023:- ‘‘भारत की शक्ति आध्यात्मिकता में निहित है और यह जितनी सुदृढ़ होगी, विश्व में हमारी साख उतनी की बढ़ती जाएगी।’’- यह बातें महामहिम राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अन्तर्राष्ट्रीय चिन्मय मिशन के 71वें स्थापना दिवस के अवसर पर आशियाना-रामनगरी रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में कही।
उन्होंने कहा कि केरल राज्य ने सैकडों वर्ष पूर्व हमें आदिशंकराचार्य और इस शताब्दी में स्वामी चिन्मयानंद जी को दिया। इन दोनों महापुरूषों के विचारों में समानता थी। शंकराचार्य अद्वैतदर्शन के मुख्य प्रवर्तक थे। उन्होंने भारत में चार पीठों की स्थापना की। स्वामी चिन्मयानंद जी ने भी सनातन परम्परा के रक्षार्थ अपने जीवन के एक-एक क्षण को समर्पित कर दिया। उन्होंने श्रीमद््भगवतगीता को जीवन का आधार बनाकर देश के विभिन्न राज्यों में इसका प्रचार किया तथा वह गीता ज्ञान यज्ञ की निरंतरता के लिए लगातार प्रयत्नशील रहे। स्वामी चिन्मयानंद जी एक सच्चे कर्मयोगी थे और आज भी वह हमारे विचारों में हैं।
कार्यक्रम को पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री शिवाजी पाण्डेय तथा विश्व हिन्दू परिषद््् के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ॰ आर॰एन॰ सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर चिन्मय मिशन, पटना के महासचिव श्री सुभाष चन्द्र एवं सदस्य डाॅ॰ बसंत कुमार सिन्हा, भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ॰ विजय किशोरपुरिया, माँ वैष्णो देवी सेवा समिति के अध्यक्ष श्री जगजीवन सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे।। हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com