Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

रक्षाबंधन

रक्षाबंधन

सावन का पूर्णिमा है आया ,
ले भाईबहन का रक्षाबंधन ।
दोनों की ये पावन हैं रस्में ,
आजीवन ढोने हेतु कंधन ।।
राखीबंधन पूर्व राखी पूछा ,
मुझे बताओ बहन के भाई ।
मेरा मूल्य क्या है जगत में ,
जिसे खरीद बहन है लाई ।।
बड़े प्रेम से राखी खरीदी ,
जिसे बांधोगे निज कलाई ।
कलाई तेरे सुशोभित होंगे ,
फिर खाओगे तुम मिठाई ।।
भाई बोला सुन भाई राखी ,
तू स्वयं मेरी बहन के भाई ।
तू बंधता जिसके कलाई में ,
वह है बनता उसका भाई ।।
तुम स्वयं भाईचारा बढ़ाते ,
फिर क्यों पूछे तुम मूल्य हो ।
तुम से महान कहां धरा पर ,
तुम तो स्वयं ही बहुमूल्य हो ।।
जिस कलाई तुम हो बंधते ,
वही बनता पहले तेरा भाई ।
बांधनेवाली बहन वह होती ,
बहन होती नहीं कभी पराई ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ