मातृ शक्ति संगोष्ठी सह विज्ञान मेला संपन्न
आज दिनाक ०५.०८.२०२३(शनिवार) को स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर, उतरी शास्त्री नगर ,पटना -२३ के तत्वावधान में मातृशक्ति संगोष्ठी सह विज्ञान मेला का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया । इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्रीमती सिंधु सिन्हा जी, अध्यक्ष श्रीमती रचना जी, उपाध्यक्ष श्रीमती मिंता कुमारी जी, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव श्रीमती उर्मिला पाल जी,सदस्या श्रीमती रीना कुमारी जी एवम विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार मिश्र के द्वारा दीप प्रज्वलन ब पुष्पार्चन किया गया ।इसके उपरांत बहनों द्वारा वंदना, स्वागत गीत एवम प्रधानाचार्य जी के द्वारा अतिथियों का परिचय एवं सचिव महोदय के द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में विद्यालय के भैया एवं बहनों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया ।अतिथियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का बहुत ही सराहना किया गया । पुनः संगणक कक्ष का उद्घाटन किया गया ।मातृशक्ति संगोष्ठी सह विज्ञान मेला में मुख्य अतिथि , अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवम सचिव के द्वारा मातृ शक्तियों के बीच अपना- अपना उद्बोधन प्रस्तुत किए गया। विद्यालय के विविध क्षेत्रों में प्रथम स्थान आने वाले बहनों को कक्षा क्रम से पुरस्कार प्रदान किया गया । इस अवसर पर विद्यालय में भैया एवम बहनों के द्वारा विविध झाकियों का प्रदर्शन किया गया ।प्रदर्शन करने वाले भैया- बहनों को भी पुरस्कार प्रदान किया गया । आयोजन में लगभग ३०० माताओं की उपस्थिति रही । अंत में विद्यालय के सचिव महोदया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जी के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सभी आचार्य बंधु-भगिनी को साधुवाद प्रदान किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में निभा जी ,मधु जी, सीमा जी, सविता जी , अंजना जी, अमृता जी , आलोक जी, सुशील जी , शिव कुमार जी, मनोज जी, जयराम जी, राकेश जी , अमित जी, हेमंती जी , रेखा जी, प्रमोद जी की अहम भूमिका रहा।अंत में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com