किससे पूछोगे
डॉ रामकृष्ण मिश्रकिससे पूछोगे
राह कहाँ तक ले जाएगी
किससे पूछोगे? ?
सब के हैं गंतव्य अलग
चलने की सीमा है।
बहुत तेज या मंथरता में
भी कुछ धीमा है।।
अपना साहस साँस तोड़ दे
किससे पूछ़ोगे??
साथ चले कुछ ही दूरी
साथी जो मुड़ जाए ,
शायद कोई नया पथिक
भी आकर जुड़ जाए।
मन में उठते प्रश्न गुच्छ हों
किससे पूछोगे??
आकांक्षाओं का बहसीपन
भले चिढ़ाएँगी,
आत्म शान्ति की छाया शीतल
भले बुलाएगी।।
दोनों में है कौन प्रेयतम
किससे पूछोगे??
स्वयं समाधानी निर्देशक
संचालक दृढतर
अंधकार में दीप्यमान होकर
प्रदीप भास्वर ।।
आलोकित करना है पथ को
किससे पूछोगे??
**********************रामकृष्ण
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com