धूप से भरी,
पथरीली- कटीली राहों मेकठिन संघर्षों के बीच
एक छोटा सा हवा का झोंका
जब सोख लेता है पसीना
लगता है ऐसा
शायद यही है जीवन
इसे ही कहते हैं जीना।
जीवन की लम्बी राहों मे
मील का पत्थर बन जाना
इंगित करता है
राह मे एक मुकाम पाना।
क्या आपके लिए काफी है
केवल एक मुकाम पाना
और मील का पत्थर बनकर
राह मे सिमट जाना?
नहीं दोस्त -
तुम्हे अभी आगे बढ़ना है
और बहुत दूर तक है जाना।
जब लक्ष्य सामने है
मित्रों का साथ है,
फिर क्या डरना।
बस, तुम्हे इतना है करना
कर्तव्य पथ पर बढ़ते समय
मुश्किलों से नहीं डरना।
कठिन राहों के मुसाफिरों को
सदैव संग ले चलना ।
मंजिलें ख़ुद आसान हो जायेंगी
एक दो नहीं
अनेकों मुकाम पर पहुचायेंगी ।
जीवन की पथरीली राहें भी
फूलों सी खिल जायेंगी ।
डॉ अ कीर्तिवर्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com