इस्लामीकरण का खेल बिहार में खेल रहे हैं,
हिन्दू अपने त्योहारों पर प्रतिबंध झेल रहे हैं।जंगल राज बिहार में लालू पुत्र पुनः ले आये,
चारा खाने वालों को नीतिश झेल रहे हैं।
बन्द कर दी सारी छुट्टी हिन्दू पर्वों पर,
पत्थरबाज़ी को अनुमति हिन्दू पर्वों पर।
निकल रही हो धर्म यात्रा नहीं इजाज़त,
सरकारी संरक्षण मुहर्रम मुस्लिम पर्वों पर।
राहुल, राजा येचुरी, लालू ममता साथ चले हैं,
इशरत को बेटी कहते थे, नितीश अग्र चले हैं।
अरविन्द शरद- ठाकरे, आतंकियों के हमदर्द,
देशद्रोही अक्सर देखे, इनके संग साथ चले हैं।
बंगाल जल रहा सबने देखा, मौन रहे हैं,
बड़े स्वार्थ में छोटे हित, सब गौण रहे हैं।
अधीर रो रहे कार्यकर्ताओं की हत्या होती,
पता नहीं राहुल को, हत्यारे कौन रहे हैं?
बुरा किया मोदी ने सबको बेरोज़गार किया,
लूट खसोट के व्यापार पर कड़ा प्रहार किया।
ऐसा डर पैदा कर डाला देश के ग़द्दारों में,
शेर भेड़िये बकरी मेमने, सबमें ऐकाकार किया।
मुफ़्त माल पर बढ़ी सियासत, देश लुट रहा,
सरकारी संरक्षण में, सरकारी माल लुट रहा।
वोट ख़रीदे जाते मुफ़्त बिजली पानी दारू पर,
विदेश यात्रायें शिक्षा हित, ख़ज़ाना लुट रहा।
जाने कितने दल दलदल में फँसे हुये हैं,
कितने नेता ईमानदार जेलों में फँसे हुये हैं।
शिक्षा स्वास्थ्य दारू में घोटाला करने वाले,
कांग्रेस के विरूद्ध आज खुद ही फँसे हुये हैं।
डॉ अ कीर्तिवर्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com