मलेशिया में सम्मानित होंगे मशरक के सुप्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. राम प्रकाश
सारण से हमारे संवाददाता मुकेश गुप्ता की खबर |
मसरख के जाने- माने होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. राम प्रकाश को आगामी 17 अगस्त को मलेशिया में हो रहे अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में उत्कृष्ट योगदान के लिए केंट होम्योपैथिक लेबोरेट्री की तरफ से डॉ. हरदेव प्रसाद मेमोरियल अवॉर्ड से मलेशिया में सम्मानित किया जाएगा। इस सेमिनार में बिहार सहित कई अन्य राज्यों के होमियोपैथिक चिकित्सको को भी सम्मानित किया जाएगा। उक्त जानकारी केंट होमियोपैथिक लेबोरेट्री के प्रबंध निदेशक उत्पल कुमार ने दिया। होम्योपैथी जगत में इतिहास रचने वाले 100 चिकित्सको को यहां सम्मानित किया जाएगा जिसमें मशरक सारण से डॉ. राम प्रकाश को भी चुना गया है। ज्ञात हो कि डॉ. प्रकाश आज बिहार हीं नहीं बल्कि देश स्तर पर अपने प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। इन्हें कई बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुबई, बैंकॉक इत्यादि देशों में भी सम्मानित किया जा चुका है। ऐसे व्यक्ति को होम्योपैथी के पटल पर सर्वोच्य चिकित्सक के रूप में देखकर उनके शुभचिंतकों, कई चिकित्सक मित्रों और परिवार के लोगों में काफी हर्ष का माहौल व्याप्त है। डॉ. राम प्रकाश का मसरख, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और दिल्ली में मां मानकी होम्यो क्लीनिक के नाम से क्लिनिक संचालित है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com