घर निकाला कर दिया अब पूछते क्या हाल है।
डॉ रामकृष्ण मिश्रघर निकाला कर दिया अब पूछते क्या हाल है।
बे निवाला कर दिया अब पूछते क्या हाल है।।
आशियाने के लिए झेले न क्या- क्या क्या कहूँ।
तुमने ताले जड़ दिए अब पूछते क्या हाल है। ।
पसीने की कमाई थी कम सही खुश खूब थे।
चैन सारा छीन कर अब पूछते क्या हाल है।।
लोग अपने हैं सभी कैसे कहूँ सब गैर हैं।
स्वार्थ में नजरें बदल अब पूछते क्या हाल है।।
जिंदगी में हर समय होता कहाँ है एक सा।
दिन हमारे मंद हैं अब पूछते क्या हाल है।।
कब पलट जाएँ सितारे भाग्य के किसको पता।
जलने वाले मुझी से अब पूछते क्या हाल है।।
***********************
रामकृष्ण
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
आशियाने के लिए झेले न क्या- क्या क्या कहूँ।
तुमने ताले जड़ दिए अब पूछते क्या हाल है। ।
पसीने की कमाई थी कम सही खुश खूब थे।
चैन सारा छीन कर अब पूछते क्या हाल है।।
लोग अपने हैं सभी कैसे कहूँ सब गैर हैं।
स्वार्थ में नजरें बदल अब पूछते क्या हाल है।।
जिंदगी में हर समय होता कहाँ है एक सा।
दिन हमारे मंद हैं अब पूछते क्या हाल है।।
कब पलट जाएँ सितारे भाग्य के किसको पता।
जलने वाले मुझी से अब पूछते क्या हाल है।।
***********************
रामकृष्ण
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com