सरस्वती विद्या मंदिर, उत्तरी शास्त्री नगर में खेल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
सरस्वती विद्या मंदिर, उत्तरी शास्त्री नगर, पटना के तत्वावधान में आज दिनांक 29 .8. 2023( दिन- मंगलवार) को खेल-कूद प्रतियोगिता सी.आई.डी. पार्क, शास्त्री नगर, पटना में आयोजित हुआ। आज के मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा. लक्ष्मण शर्मा उपस्थित रहे। जिन्होंने बच्चों के समक्ष खेल दिवस के अवसर पर अपने विचार रखें ।उन्होंने कहा कि खेल-कूद से बच्चों के अंदर एकाग्रता, अनुशासन,सहनशीलता एवं मानसिक विकास होते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी के द्वारा बच्चों को संदेश दिया गया कि हमारे जीवन में खेलकूद कितना जरूरी है खेलकूद में लोग अपना नाम एवं देश का नाम रौशन कर रहे हैं ।
विभिन्न खेलों का आयोजन विभिन्न वर्गों के लिए किया गया। जिसमें भैया-बहनें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए। शिशु वर्ग में बैलून दौड़ , चम्मच गोली दौड़ एवं जलेबी दौड़ प्रतियोगिता आचार्य श्री अमित जी, मधु दीदी जी के नेतृत्व में हुआ। वही बाल वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता बहनों द्वारा रस्सी कूद प्रतियोगिता आचार्य श्री सुशील जी ,शिव जी एवं सविता दीदी जी के नेतृत्व में हुआ। जबकि किशोर वर्ग में कबड्डी, खो-खो ,लगोरी, टैंक युद्ध जैसे खेलकूद हुआ ।कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा नवम के छात्र में दशम के छात्र को मात दिया । जिसका नेतृत्व आचार्य श्री मुन्ना मिश्रा के नेतृत्व में हुआ।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए समस्त आचार्य जी एवं दीदी जी का सहयोग रहा।अंत में कल्याण मंत्र के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com