विश्व पर्यटन दिवस 2023 के मद्देनजर बिहार राज्य में चार स्थानों बोधगया मंदिर, विष्णुपद मंदिर, नालंदा महाविहार और विक्रमशिला मठ पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन|
- हेरिटेज वॉक, यात्री स्वागत और वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन|
विश्व पर्यटन दिवस 2023 के मद्देनजर बिहार राज्य में चार स्थानों बोधगया मंदिर, विष्णुपद मंदिर, नालंदा महाविहार और विक्रमशिला मठ पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विश्व पर्यटन दिवस 2023 के अवसर पर पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने देश भर में 108 ऐतिहासिक स्थानों पर "विश्व पर्यटन दिवस" मनाने की घोषणा की है। इसके तहत भारत पर्यटन, पटना कार्यालय ने बुधवार एवं गुरुवार को गया, बोधगया, नालंदा और विक्रमशिला(भागलपुर) में कई संस्थानों को शामिल कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं और नागरिकों में पर्यटन के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पर्यटन का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना है।
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर भारत पर्यटन, पटना कार्यालय द्वारा बोधगया स्थित 80 फीट बुद्ध प्रतिमा से महाबोधि मंदिर तक हेरिटेज वॉक का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में होटल, टूर ऑपरेटर, गाइड एसोसिएशन के सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के मेंबर सेक्रेटरी डॉ. श्वेता महारथी एवं किरण लामा भी शामिल हुए। इसके अलावा "विश्व पर्यटन दिवस" के तहत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, गया पर "यात्री स्वागत कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। भारत पर्यटन पटना कार्यालय, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारियों ने मौक़े पर आने वाले पर्यटकों का स्वागत गुलाब का फूल एवं चॉकलेट्स देकर किया।
भारत पर्यटन, पटना कार्यालय द्वारा गुरुवार (28 सितम्बर) को महाबोधि मंदिर परिसर में एक स्वच्छता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जिसमें मंदिर के आसपास सफाई की गई। साथ एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी विष्णुपद मंदिर में भी किया जिसमें करीब 100 पौधे मंदिर परिसर में लगाए गए।
दूसरी ओर विश्व पर्यटन दिवस-2023 के अवसर पर नालंदा महाविहार, नालंदा और विक्रमशिला मठ, भागलपुर में भी हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में हॉटलियर्स, टूर ऑपरेटर्स, गाइड्स एवं स्कूली छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और पर्यटन के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अपना योगदान दिया। इन कार्यक्रमों के दौरान लोगों ने बड़ी संख्या में “ट्रेवल फॉर लाइफ" थीम के अंतर्गत शपथ भी लिया। इस कार्यक्रम का संचालन भारत पर्यटन पटना के निदेशक वाई नीलकंठम के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन अजीत लाल, पर्यटन अधिकारी के द्वारा किया गया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com