यह है हिन्दी की शब्द सामर्थ्य
पैर के विभिन्न जगह विभिन्न शब्दछूकर चरण तुम्हारे, जीवन पथ पर कदम बढाऊँगा,
छोडकर राह में चिन्ह पदों के, आगे बढता जाऊँगा।
थककर हो गये गर पैर भारी, कुछ क्षण विश्राम कर,
फिर से आगे बढ चलूँगा, मन्जिलों तक जाऊँगा।
खेलते कुछ लोग लंगडी, कुछ लगाते तंगडी भी,
मानवता का पैगाम दूँगा, इन्सानियत समझाऊँगा।
बाप की जब लात पडती, संदेश छुपा होता वहाँ,
खामियाँ अपनी मिटाकर, जल्द सुधर जाऊँगा।
टाँग मै अडाता नही, प्रभु का जब काम हो,
घुंघरू बाँध निज पगों में, नृत्य में रम जाऊँगा।
धारण करूँ निज हृदय में, सदा प्रभु पाद को,
ऐसी कृपा हो ईश की, फिर कर्म में रम जाऊँगा।
अ कीर्तिवर्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com