तिलक
जय प्रकाश कुँवर
सनातन धर्म के रक्षकों बनाम विध्वंसकों के बीच पिछले कुछ समय से भारतवर्ष में एक वैचारिक युद्ध छिड़ा हुआ है । और अब तो राजनीतिक गलियारों में इसे सन् 2024 का ब्रह्मास्त्र माना जा रहा है । भारतवर्ष युगों युगों से एक धर्म प्रधान देश रहा है । ऐसे में सनातन धर्म के उपर किसी भी व्यक्ति अथवा समाज एवं संस्थान द्वारा अभद्र टिप्पणी और कटाक्ष करने को किसी भी लिहाज से शुभ संकेत नहीं माना जा सकता है । और तो और अब तो यहां तक सुना जा रहा है कि कुछ राजनीतिज्ञों एवं माननीयों द्वारा सनातन धर्मियों के माथे पर तिलक लगाये जाने को लेकर भी अभद्र टिप्पणियां शुरू हो गई हैं ।
ऐसा प्रचलन है कि भारतवर्ष में सनातनी लोग हरेक यग्य और पूजा पाठ में अपने माथे पर तिलक लगाते हैं । बिना तिलक लगाये न तो उन्हें पूजा की अनुमति मिलती है और न पूजा संपन्न होती है ।
सनातन धर्म में माथे पर तिलक लगाने का अपना खास महत्व माना गया है । हिन्दू धर्म में माथे पर तिलक लगाये जाने को बहुत शुभ माना जाता है । दुसरे तिलक के द्वारा यह भी जाना जा सकता है कि आप किस संप्रदाय से संबंध रखते हैं ।
माथे पर तिलक लगाये जाने के बहुत सारे धार्मिक , वैज्ञानिक और स्वास्थ्य संबंधी फायदे हैं । बिना स्नान किए तिलक नहीं लगाना चाहिए और पहले अपने इष्टदेव या भगवान को तिलक लगाकर ही स्वयं को तिलक लगाना चाहिए । स्वयं को अनामिका अंगुली से और दूसरे को अंगुठे से तिलक लगाया जाता है । तिलक लगाने का मंत्र भी है जिसे पढ़कर तिलक लगाया जाता है । तिलक लगाते समय सिर पर हाथ ज़रूर रखना चाहिए , क्योंकि हमारे धर्म शास्त्रों के अनुसार सूने मस्तक को अशुभ और असुरक्षित माना जाता है ।
तिलक लगाने से स्वास्थ्य उत्तम होता है और मन को एकाग्र और शांत होने में मदद मिलती है । इससे मस्तिष्क को ठंढक मिलती है और ध्यान केंद्रित करने में आसानी होती है । इससे आत्म विश्वास बढ़ता है और व्यक्ति अपना फैसला बहुत मजबूती से लेता है । इससे सकारात्मकता आती है ।
चंदन का तिलक लगाना सेहत के लिए सबसे फायदेमंद माना जाता है । हालांकि शास्त्रों के मुताबिक अलग-अलग दिन अलग-अलग तरह का तिलक लगाने का प्रावधान है :-
सोमवार --सफेद चंदन तिलक मन की शांति हेतु
मंगलवार --चमेली तेल में सिंदूर घोलकर तिलक शुभ फल हेतु
बुधवार --सूखा सिंदूर तिलक भगवान की कृपा हेतु
गुरुवार --पीला चंदन या हल्दी का तिलक सुख समृद्धि हेतु
शुक्रवार --लाल चंदन या कुमकुम तिलक घर में खुशहाली हेतु
शनिवार --भस्म का तिलक जीवन में आने वाली परेशानियां दूर
करने हेतु
रविवार --लाल चंदन तिलक मान सन्मान और धन प्राप्ति हेतु ऐसी स्थिति में हमारा यह परम धर्म है भारतवर्ष में सनातन धर्म की रक्षा हेतु संतत प्रयत्नशील रहना और भगवान से प्रार्थना है कि भारतवर्ष में सनातन धर्म को बनाए रखने हेतु धर्म विध्वंसकों को ईश्वर सद्बुद्धि दें।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com