प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक त्रिपुरा रवाना
पटना- राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में भाग लेने प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक को फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने हरी झंडी दिखाकर पाटलिपुत्र स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । उन्होंने बताया कि महोत्सव में देश भर के कलाकार भाग ले रहे है । सभी कलाकार अपने अपने क्षेत्र के लोक कलाओं का प्रदर्शन करेंगे । बिहार का छठ पूजा , जट जटिन, होली, सोहर का मंचन किया जायेगा । आज देश में आये दिन जाति, धर्म,भाषा , क्षेत्र और रंग के नाम पर लोगों को बांटने और लड़ाने का षड्यंत्र किया जा रहा है ऐसे तत्वों से हमें सतर्क रहने की जरूरत है । भिन्नता में एकता भारत की पहचान है तो गंगा यमुनी संस्कृति हमारी शान है । उन्होंने युवाओं से अपील किया की जात पात एवं धर्म की भावना से ऊपर उठकर देश हित के लिए आगे आये । मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य डॉ अरुण कुमार, कैप्टन राम कुमार सिंह , आर पी एफ सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह , एन सी सी अंडर ऑफिसर संगीता कुमारी, सुमित कुमार मौजूद रहे । जत्था में सुधांशू कुमार,रवि कुमार, हिरालाल कुमार, मनी कुमार,शौरभ कुमार ,राहुल कुमार, दीपा कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,मुष्कान कुमारी, आस्था कुमारी,शिखा कुमारी समेत दो दर्जन युवा/युवती शामिल हैं ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com