तिलक लगाने वाले
---: भारतका एक ब्राह्मण.संजय कुमार मिश्र 'अणु'
----------------------------------------
वो फैला रहा है
राजनीतिक के गलियारों में बैठ
समाज में गलत पैगाम
कि तिलक लगाने वाले लोगों ने
करवाया देश गुलाम
तो सुन रे गद्दार
तिलक लगाने वाला हीं
था शुरू किया स्वतंत्रता संग्राम
मंगल पांडे या लाजपत राय
या फिर देखो चंद्रशेखर आजाद
सुभाष चन्द्र बोस या तिलक
किये राष्ट्र द्रोहियों का काम तमाम
ये जय हिन्द का घोष
या वंदे मातरम
नारा तुम नहीं दिए थे
बल्कि दिए थे हम
और तुम कर रहे हो बदनाम
अरे देश समाज के गद्दार
तिलक लगाने वाले को ही
आज भी दुनियां करती है सलाम
देश का तिलक
तिलक ने लगाया है
तुमने तो दुश्मनों को यहां
चिट्ठियां लिखकर बुलाया है
तिलक लगाने वाला
तो यहां ललकारा था खुलेआम
भूल रहे हो तुम
तिलक,बोस, आजाद का बलिदान
जो ऐसा अनर्गल बयान पर बयान
चमकाने को अपना नाम
पर याद रखो तुम वो उपदेश
कि पहले है तिलकधारियों का देश
तिलक लगाने वाला हीं
करता है राजतिलक
जाकर तुम पढ़ो इतिहास
मिलेगा पन्ने-पन्ने इसकी झलक
सुनकर समझा हुई है तेरी बुद्धि वाम
शिखा,सूत्र और तिलक वाले
है अनादि काल से पूज्य महान
जिन्होंने देश और समाज के हित
न्योछावर किये सर्वस्व सीना तान
बनाया देश की मिट्टी को
स्वर्गीय शोभा धाम
जिसे तुम कर रहे हो बदनाम
वो है त्याग,तप,तितिक्षा का
दूसरा नाम
और वो भी निष्काम
ऐसा कहकर तुम
अपनी जाति,कुल,धर्म का
कर रहे हो अपमान पर अपमान
इसे माफ नहीं करेगी देश की जनता
सुन लो खोलकर कान
अरे जाति,धर्म,राष्ट्र विरोधी नालायक
तुम्हें भुगतना होगा
ऐसे बेतुके बयान का दुष्परिणाम
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल (बिहार)८०४४०२.संपर्क... 8340781217.
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com