Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

राज गद्दी की लड़ाई

राज गद्दी की लड़ाई

जय प्रकाश कुँवर 

लगता है अगले साल एक और ,
महाभारत होने वाला है ।
हस्तिनापुर ( दिल्ली ) की गद्दी भी ,
अजीब लालची वस्तु है ।
इसे हासिल करने के लिए ,
युगों युगों से लड़ाइयां ,
समय समय पर होती चली आ रही हैं ।
एक बार फिर भारतवर्ष में ,
इस गद्दी को पाने के लिए ,
महा संग्राम की तैयारी चल रही है ।
जैसा कि हर युद्ध में ,
दो पक्ष लड़ाई लड़ता है ।
ठीक उसी तर्ज पर इस बार भी ,
दो पक्षों के बीच लड़ाई ठन गई है ।
एक पक्ष है जिसमें सनातन धर्म को ,
मानने वाले योद्धा सामिल हैं ।
और दूसरा पक्ष है जिसमें सनातन धर्म से ,
खिलवाड़ करने और उसकी ,
आलोचना करने वाले योद्धा सामिल हैं ।
दोनों खेमों की जगह जगह पर ,
सभायें आयोजित हो रही हैं ।
और जन समर्थन प्राप्त कर ,
सेना मजबूत करने कि कोशिश ,
चल रही है ।
दोनों पक्ष एक दूसरे पर लांछन लगा रहे हैं ।
एक दूसरे को भ्रष्टाचारी और ठग ,
कहकर देश की आम जनता को ,
बरगला रहे हैं ।
भारतीय जनता एक जुझारू और ,
समझदार बलवान सिपाही हैं ।
भारतवर्ष जैसे हिन्दू बहुल देश में ,
सनातनी पथ पर अग्रसर होने वाले राही हैं ।
यह देश देवी देवताओं को ,
मानने वाले लोगों का देश है ।
भाषा भले अलग अलग है ,
पर दिल दिमाग और सबका एक वेष है ।
पुरब से पश्चिम तक और ,
उत्तर से दक्षिण तक इस देश का ,
हर नागरिक महाभारत में भगवान कृष्ण का ,
उपदेश अच्छी तरह से जानता है ।
यतो धर्म : ततो जय :अर्थात जहां धर्म है वहीं विजय है ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ