मोदी जी तुम धन्य हो
धरातल पर सदा रहनेवाले ,तुम तो देशभक्त अनन्य हो ।
किया नहीं कोई देश अबतक ,
वह कर मोदी तुम धन्य हो ।।
अभी तूने चंद्रयान है भेजा ,
अब सूर्य पे जाने की बारी है ।
जोशखरोश में भेजे चंद्रयान ,
वैसे ही भेजने की तैयारी है ।।
निकला कदम अंतरीक्ष को ,
अब ये निरंतर बढ़ते जाना है ।
भारत की जो सोच अबतक ,
भारत अब वहीं पहुंचाना है ।।
सूर्य के बाद मंगल को बढ़ेंगे ,
देखेंगे कहां कहां ठिकाना है ।
वैज्ञानिक भी ये धन्य हमारे ,
हर पहलू ही पता लगाना है ।।
ऋषि मुनियों का देश हमारा ,
दैव शक्ति भी ये मिल रहा है ।
सफल हुए हैं सफल ये होंगे ,
पूरे विश्व हर्ष से खिल रहा है ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com