बिहार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात यात्रियों के लिए संजीवनी : संजीव मिश्र
पटना, 24 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता तथा पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने बिहार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सौगात देने पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए राज्य वासियों की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन का परिचालन बिहार के लाखों यात्रियों के लिए संजीवनी है।
उन्होंने कहा कि बिहार समेत देश के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। बेटी दिवस के पावन अवसर पर देश भर में एक साथ 9 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की सफलता का महत्वपूर्ण कदम है। श्री मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे तपस्वी हैं जो राष्ट्र ऋषि के रूप में देश की चौतरफा विकास कर रहे हैं। श्री मिश्र ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लगातार रेलवे में विकास की गाथा गढ़ रहे हैं, वहीं श्री लालू प्रसाद यादव भी रेल मंत्री रहे हैं। उनके कार्यकाल में रेलवे में भ्रष्टाचार सर चढ़ कर बोल रहा था। बेबस और लाचार लोगों से रेलवे में नौकरी देने के बदले उनकी जमीन अपने और अपने परिजनों के नाम पर करवा लिये गए। जिसके नतीजे श्री लालू प्रसाद यादव माननीय न्यायालय से लेकर ईडी तक भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो-दो बार भारत सरकार के रेल मंत्री रहने वाले बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार भी विकास नहीं चाहते हैं। पटना जंक्शन पर आयोजित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुभांरभ कार्यक्रम में नीतीश कुमार का भाग नहीं लेना उनके छोटे सोच को दर्शाता है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com