पिरो रही जो पूरे विश्व को
डॉ कैलाश शर्मा "गोविन्द"हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
पिरो रही जो पूरे विश्व को एक सूत्र में ।
वह हिंदी है ,वह हिंदी है , वह हिंदी है ।।
पृथ्वीराज चंदवरदाई का, कीर्तिलता विद्यापति ।
ख्याति प्राप्त है आदिकाल में जगनिक, खुसरो ,नरपति ।।
वीर रस के संग में तो प्रेमाख्यानों की सुगन्धि है ।
वह हिंदी है ,वह हिंदी है , वह हिंदी है ।।
सूरदास और मीरा ने पद, कबीर ने साखी गाई है ।
जायसी का पद्मावत और तुलसी की चौपाई है ।।
रचनावली तो रसखान की , बहती बन कालिंदी है ।
वह हिंदी है ,वह हिंदी है , वह हिंदी है ।।
रीतिकाल के काव्य में तो केशव, देव ,बिहारी हैं ।
घनानंद, पद्माकर, आलम की शोभा तो न्यारी है ।।
श्रृंगार रस के माथे पर ,भूषण के वीर रस की बिंदी है ।
वह हिंदी है ,वह हिंदी है , वह हिंदी है ।।
भारतेंदु और द्विवेदी आधुनिक युग के पुरोधा है ।
वर्मा, गुप्त और पन्त ,निराला छायावाद के योद्धा है ।।
प्रगति प्रयोग और नव लेखन से छू रही बुलंदी है ।
वह हिंदी है ,वह हिंदी है , वह हिंदी है ।।
डॉ कैलाश शर्मा "गोविन्द"
खंडेला सीकर स्वरचित©
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
पिरो रही जो पूरे विश्व को एक सूत्र में ।
वह हिंदी है ,वह हिंदी है , वह हिंदी है ।।
पृथ्वीराज चंदवरदाई का, कीर्तिलता विद्यापति ।
ख्याति प्राप्त है आदिकाल में जगनिक, खुसरो ,नरपति ।।
वीर रस के संग में तो प्रेमाख्यानों की सुगन्धि है ।
वह हिंदी है ,वह हिंदी है , वह हिंदी है ।।
सूरदास और मीरा ने पद, कबीर ने साखी गाई है ।
जायसी का पद्मावत और तुलसी की चौपाई है ।।
रचनावली तो रसखान की , बहती बन कालिंदी है ।
वह हिंदी है ,वह हिंदी है , वह हिंदी है ।।
रीतिकाल के काव्य में तो केशव, देव ,बिहारी हैं ।
घनानंद, पद्माकर, आलम की शोभा तो न्यारी है ।।
श्रृंगार रस के माथे पर ,भूषण के वीर रस की बिंदी है ।
वह हिंदी है ,वह हिंदी है , वह हिंदी है ।।
भारतेंदु और द्विवेदी आधुनिक युग के पुरोधा है ।
वर्मा, गुप्त और पन्त ,निराला छायावाद के योद्धा है ।।
प्रगति प्रयोग और नव लेखन से छू रही बुलंदी है ।
वह हिंदी है ,वह हिंदी है , वह हिंदी है ।।
डॉ कैलाश शर्मा "गोविन्द"
खंडेला सीकर स्वरचित©
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com