Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

स्वर्णकारों का बनेगा अलग कलस्टर : समीर

स्वर्णकारों का बनेगा अलग कलस्टर : समीर

  • तीन दिवसीय ज्वेलरी महोत्सव सह आभूषण प्रदर्शनी का समापन
पटना 05 सितंबर 2023 को उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने बिहार सरकार उद्यमियों के विकास के लिए काम कर रही है। क्योकि उनका मानना है कि बिहार आगे बढ़ेगा तब ही देश आगे बढ़ेगा। उन्होेंने कहा कि बिहार सरकार खुशरूपुर के पास जमीन लेकर नया स्वर्णकार कलस्टर निर्माण के लिए काम कर रही है। उद्योग मंत्री मंंगलवार को बिहार स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान की ओर से स्थानीय होटल पाटलीपुत्र एक्सजोर्टिका में आयोजित तीन दिवसीय आभूषण प्रदर्शनी सह ज्वेलरी महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार स्वर्णकार समाज को सुरक्षा व सुविधा दोनो देने को तैयार है वशर्ते बाहर का व्यापारी यहा अपना उद्योग लगाएं। बिहार सरकार की उद्योग नीति उद्यमियों के हित में है और सरकार उन्हें कई तरह की सुविधा दे रही है। बिहार देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता वाला राज्य है और यहां देश की 40 प्रतिशत उत्पाद की बिक्री होती है तथा यहा सं पूर्वी राज्यों को सामान भेजे जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस ज्वेलरी महोत्सव के आयोजन से बिहार के लगभग 50 हजार आभूषण विक्रेताओं को नयी तकनीक के बारे में जानकारी मिली है और इसके माध्यम से वे अपना व्यापार बढ़ा रहे हैं। इस आयोजन का 15वां एडीशन होना इस बात का द्योतक है कि बिहार में सुशासन के राज में व्यापारी वर्ग सुरक्षित हैं और वे बिना डर के व्यापार कर रहे हैं। सरकार सदैव उनके साथ पहले भी थी और आज भी है। इस मौके पर पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि बिहार में बाहर के उद्यमी आ रहे है और हमें आतिथ्य का मौका दे रहे हैं यह बड़ी बात है। बिहार के नाम को रौशन करने में हम इन व्यापारियों के साथ हैं। इस मौके पर आयोजक व एसएसवीएएसएस के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि आज इस प्रदर्शनी के 15वें एडीशन का समापन हो रहा है । देश के हर कोने से आए व्यापारी बिहार में आकर अच्छा अनुभव कर रहे हैं। आगे भी उनके प्रयास से इस तरह का आयोजन कराकर बिहार के आभूषण विक्रेताओं को प्रशिक्षण व नयी तकनीक की जानकारी देते रहेंगे। इस मौके पर प्रदेश महासचिव विक्रमादित्य प्रसाद, राजेश कुमार, राजीव कुमार, अमित वर्मा, रामवृक्ष प्रसाद, ईशा स्वर्णकार सहित कई लोग मौजूद रहे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ