शनिदेव
जय प्रकाश कुंअर
शनिदेव को न्याय का देवता धर्मशास्त्र सब कहते हैं ।
उनकी नाराजगी के प्रभाव से लोग अति कष्ट सहते हैं ।।
लेकिन शनिवार के दिन जो बजरंगबली को पूजेगा ।
शनिदेव का कहना है कि कष्ट उनसे दूर भागेगा ।।
शनिवार है शनि देव का पर आज बजरंगबली भी पूजे जाते हैं ।
दोनों देव खुश हो जिस पर , वो सब कुछ पा जाते हैं ।।
सीता माता की खोज में , हनुमान जब लंका गए थे ।
रावण के कारागार में अन्य देवों संग शनिदेव को भी पाए थे ।।
हनुमान ने शनिदेव का कारागार से वहां उद्धार किया ।
शनिदेव ने माना कि हनुमान ने उन पर बहुत बड़ा उपकार किया ।।
शनिदेव ने वर देकर बजरंगबली को यह सम्मान दिया ।
जो भी पूजेगा तुमको शनिवार को उसको नाराजगी न दिखाउंगा ।
मैं अपनी वक्र दृष्टि डालकर और उसे कभी नहीं सताउंगा ।।
इसीलिए मान्यता है कि शनिवार को दोनों ही पूजे जाते हैं ।
जिस पर शनिदेव और बजरंगबली कि कृपा हो , वे सब कुछ पा
जाते हैं ।।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com