मुजफ्फरपुर में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा विद्यार्थियों के लिए 'अध्ययन कैसे करें' इस विषय पर मार्गदर्शन !
विद्यार्थियो, केवल परीक्षार्थी न बनें, अपितु खरे विद्यार्थी बनने का प्रयास करें ! - सद्गुरु निलेश सिंगबाल, धर्मप्रचारक, हिंदू जनजागृति समिति
मुजफ्फरपुर - आजकल अधिकांश विद्यार्थी एक कक्षा से दूसरी कक्षा में जाने को ही अध्ययन समझते हैं । उनके लिए यही अध्ययन की परिभाषा है । इसलिए बच्चे अज्ञानवश विद्यार्थी बनने के स्थान पर परीक्षार्थी बनते जा रहे हैं । केवल परीक्षा में उत्तीर्ण होना यह नहीं; अपितु बडे होकर अर्जित विद्या से (ज्ञान से) विद्यादान करना, विद्या का उपयोग राष्ट्र एवं धर्म के लिए करना यह अपना ध्येय रहना चाहिए । विद्यार्थियों को केवल परीक्षार्थी न बनकर, खरे विद्यार्थी बनने का प्रयास करना चाहिए, ऐसे विचार हिंदू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक सद्गुरु निलेश सिंगबाल जी ने मुजफ्फरपुर में ब्रह्मपुरा स्थित एशियन स्कूल में विद्यार्थियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए । इस कार्यक्रम का लाभ 158 विद्यार्थियों ने लिया ।
मार्गदर्शन में उन्होंने आगे बताया कि समय का नियोजन करना, कौनसे समय किस विषय की पढाई करनी है, यह तय करना इससे समय व्यर्थ नहीं जाता । एकाग्रता एवं आत्मविश्वास बढाने हेतु पढाई का आरंभ करने से पूर्व श्रीगणेश एवं मां सरस्वती से प्रार्थना करें कि ‘पढाई अच्छी हो’ । नामजप एवं प्रार्थना के कारण मन में आनेवाले विचारों की मात्रा घट जाती है एवं पढाई में मन लगा रहता है ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com