"धर्मध्वजा वाहक ब्राह्मण जागो"
हे परशुराम के वंशज, तुम हो भारत के रक्षक,
है तुम्हारे इस शीश पर ,
सनातन धर्म का भार।
तुमने दिया था, राजधर्म, ज्ञान और विज्ञान,
तुमने ही बनायी थी संस्कृति और संस्कार,
तुमने ही दिखाया सभ्यताओं को सदमार्ग,
तुम्हारे ही दूर किया अज्ञानता का अंधकार।
क्या कारण था इन सत्ताओं ने,
तुम्हारे योगदान को नकार दिया?
तुम्हारी अदम्य बौद्धिक क्षमता ने,
क्योंकि उनको असुरक्षित किया।
आरक्षण नीति की इन नापाक बेड़ियों से,
इन कुटिल नेताओं ने तुमको है बांध दिया,
आर्थिक, शैक्षणिक एवं मानसिक रूप से,
सत्तालोलुपतावश हम पर अन्याय किया।
समय है जाग्रति की मशाल जलाने का,
अपने खोए हुए वैभव को फिर पाने का,
गौरवशाली इतिहास को याद करने का,
अपने सम्मान को पुनः प्राप्त करने का।
' कमल ' की है ललकार "ब्राह्मण जागो",
अपने अधिकारों के लिए तुम संघर्ष करो,
नेपथ्य में जाते समाज को सुसंगठित करो,
एवं अपनी इस संस्कृति को संरक्षित करो।
स्वरचित एवं मौलिक (पंकज शर्मा कमल सनातनी)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com