Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

इस बार जन्माष्टमी कल बुधवार ०६/०९/२०२३ को

इस बार जन्माष्टमी कल बुधवार ०६/०९/२०२३ को

मार्कण्डेय शारदेय 
(ज्योतिष धर्मशास्त्र विशेषज्ञ)
इस बार गृहस्थों के लिए श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी का व्रत कल दिनांक 06.09.023 (बुधवार) को है।कल रात्रिकाल में अष्टमी तिथि एवं रोहिणी नक्षत्र का योग हेै।परसों, 07.09.023 (गुरुवार) को साधुओं के लिए जन्मोत्सव व्रत होगा।
ज्योतिष की एक मान्यता के अनुसार-
‘उच्चस्थाः शशि-भौम-चान्द्रि-शनयो लग्नं वृषो लाभगो
जीवः सिंह-तुलालिषु क्रमवशात् पूषोशनो-राहवः।
नैशीथः समयोsष्टमी बुधदिनं ब्रह्मर्क्षमत्रक्षणे
श्रीकृष्णाभिधमम्बुजेक्षणमभूत् आविः परं ब्रह्म तत्’।।
अर्थात्; श्रीकृष्ण का जिस समय अवतरण हुआ था, उस समय चन्द्रमा, मंगल, बुध और शनि उच्च के (क्रमशः वृष, मकर, कन्या एवं तुला के) थे।जन्मलग्न वृष था।गुरु लाभगत ग्यारहवें भाव में थे।सिंह राशि के सूर्य थे। तुला राशि के शुक्र थे और वृश्चिक राशिगत राहु थे।रोहिणी नक्षत्र, अष्टमी तिथि, बुधवार एवं मध्य रात्रि का समय था ।आइए, प्रभु! पुनः पधारिए और धर्म का संस्थापन कीजिए।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ