Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

प्रार्थना...

प्रार्थना... 

पूर्णिमा 
एक पिता की प्रार्थना बेटी की शादी में अपने दामाद से...? 
माँ की ममता का सागर ये, मेरी आँखों का तारा है। 
कैसे बतलाऊँ तुमको, किस लाड प्यार से पाला है...!!
तुम द्वारे मेरे आये हो, मैं क्या सेवा कर सकता हूँ। 
ये कन्या रूपी नवरत्न तुम्हे, मैं आज समर्पित करता हूँ...!! 
मेरे ह्रदय निल गगन का, ये चाँद सितारा है। 
मैं अब तक जान ना पाया था, इस पर अधिकार तुम्हारा है...!! 
ये आज अमानत लो अपनी, करबद्ध निवेदन करता हूँ। 
ये कन्या रूपी नवरत्न तुम्हें, मैं आज समर्पित करता हूँ...!!
 इससे कोई भूल होगी, ये सरला है, सुकुमारी है। 
इसकी हर भूल क्षमा करना, ये मेरे घर की राजदुलारी है...!! 
मेरी कुटिया की शोभा है, जो तुमको अर्पण करता हूँ। 
ये कन्या रूपी नवरत्न तुम्हें, मैं आज समर्पित करता हूँ...!! 
भाई से आज बहन बिछड़ी, माँ से बिछड़ी उसकी ममता। 
बहनों से आज बहन बिछड़ी, लो तुम्ही इसके आज सखा...!!
 मैं आज पिता कहलाने का अधिकार समर्पित करता हूँ। 
ये कन्या रूपी नवरत्न तुम्हें, मैं आज समर्पित करता हूँ...!! 
जिस दिन इसका जन्म हुआ, ना गीत हुए ना बजी शहनाई। 
पर आज विदाई के अवसर पर मेरे घर बजती खूब शहनाई...!! 
यह बात समझकर मैं, मन ही मन रोया करता हूँ। 
ये गौकन्या रूपी नवरत्न तुम्हें, मैं आज समर्पित करता हूँ। 
ये गौकन्या रूपी नवरत्न तुम्हें, मैं आज समर्पित करता हूँ...!! 
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ