क्यों रो रहे हो
डा• मेधाव्रत शर्मा,डी.लिट.(पूर्व यू.प्रोफेसर)
हाय,पागल प्राण!
उस देह की खातिर
एक मुट्ठी राख में
जो हो गई तब्दील
उस एक मुट्ठी राख में
संभावनाएँ हैं अनन्त
सोई हुई
क्रोड में 'फीनिक्स 'के
जो जगेगा
फिर उठेगा
और दौड़ेगा चतुर्दिक् बेतहाशा
एक मुट्ठी राख से ही तो
खड़े होते हैं असंख्य
भुवन-मण्डल
एक मुट्ठी राख में ही
लीन होने को पुनः
पितृवन संसार
नित्य क्रीडा में जहाँ संसक्त
महाकाली-महाकाल
मोह-निद्रा से उठो
कर अपावृत आवरण को
दृष्टि जिससे अवष्टम्भित
और
ईक्षण करो उस सत्य का
जो खड़ा है नग्न
"यत्र क्रीडति नित्यं वै स्वयं संसार-भैरवः।
उस देह की खातिर
एक मुट्ठी राख में
जो हो गई तब्दील
उस एक मुट्ठी राख में
संभावनाएँ हैं अनन्त
सोई हुई
क्रोड में 'फीनिक्स 'के
जो जगेगा
फिर उठेगा
और दौड़ेगा चतुर्दिक् बेतहाशा
एक मुट्ठी राख से ही तो
खड़े होते हैं असंख्य
भुवन-मण्डल
एक मुट्ठी राख में ही
लीन होने को पुनः
पितृवन संसार
नित्य क्रीडा में जहाँ संसक्त
महाकाली-महाकाल
मोह-निद्रा से उठो
कर अपावृत आवरण को
दृष्टि जिससे अवष्टम्भित
और
ईक्षण करो उस सत्य का
जो खड़ा है नग्न
"यत्र क्रीडति नित्यं वै स्वयं संसार-भैरवः।
तत्र श्मशाने संसारे शिवः सर्वत्र दृश्यते। ।"
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com