आरक्षण की व्यवस्था जीवन में एक बार हो : डॉ राकेश दत्त मिश्र
दिव्य रश्मि संवाददाता जितेन्द्र कुमार सिन्हा की कलम से |
देश में 40-50 वर्षों से मिल रही आरक्षण पर केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों को पुनर्विचार करना चाहिए। उक्त बातें भारतीय जनक्रांति दल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ राकेश दत्त मिश्र ने कही।
वार्ता के क्रम में उन्होंने कहा कि लोगों को आरक्षण मिलना गलत बात नही है। जिन्हें आरक्षण मिल रहा है, उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए, लेकिन आरक्षण की व्यवस्था एक बार हो, यह मेरा विचार है।
डॉ मिश्र ने कहा कि देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और देश की बड़ी पार्टियों को इस बात पर विचार करना चाहिए कि पिछले 40-50 वर्षों से देश में मिलने वाली आरक्षण पर पुन: विचार करना चाहिए और विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मै पुनः कहता हूं कि आरक्षण मिलना ठीक है, लेकिन यह आरक्षण किसी को भी, जीवन में, एक बार ही मिले, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए।
डॉ राकेश दत्त मिश्र ने यह भी कहा कि अभी जो आरक्षण है उस आरक्षण को आर्थिक आधार पर कर दिया जाय तो बेहतर होगा। उन्होंने बताया कि वे इस संबंध में एक पत्र (ऑन लाईन) देश के राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भेज कर विचार करने के लिए अनुरोध किया है।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com