सब मिलेगा
बहुत पावन और पवित्र दिनआज कल चल रहे है।
कही श्रीगणेशजी का जयकारा
तो कही पर्यूषण महापर्व राज।
चारों तरफ का वातावरण है
बहुत ही भक्तिमय।
जो देखते ही ह्रदय में
धर्म ज्योत को जला रहा है।।
तेरे द्वार से गया न खाली
कोई भी मांगने वाला।
रखते हो सब पर अपना हाथ
उनकी खुशाली के लिए।
बस मन में श्रध्दा और सुबरी
आप में होना चाहिए।
तभी परिणाम अनुकूल ही
आपको निश्चित मिलेंगे।।
बहुत कुछ खोकर भी
आप विचलित न हो।
न चिंता करे और न ही
खुदको गमों डूबोये।
बस लक्ष्य को देखे
और आगे बढ़ते रहे।
सफलता तुम्हें निश्चित ही
एक दिन मिल जायेगी।।
मन को निर्मल और शांत रखे।
अपने भावों को शुध्द करे।
भावनाओं को भी आप समझे।
और उसी अनुसार अपना कार्य करें।।
जय जिनेंद्रसंजय जैन "बीना" मुंबई
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com