जो करे बुराई
---: भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र 'अणु'
पीठ पीछे जो करे बुराई,
उससे बचकर रहना भाई।।
पड़े सामने जोड़े हाथ,
कहते हैं हम तेरे साथ,
वंदन कर नवाते माथ,
नहीं दिखाते हैं चतुराई।।
रहते गड़ाए हरदम दीठ,
बोली बोलते एकदम मीठ,
बांछे खिलती देखकर पीठ,
और उमड़ती है चुगलाई।।
भला कह करते हैं बुरा,
चला चलाकर दिल पर छुरा,
आते जाते आंगन दुरा,
देते अपनी खुब सफाई।।
आगे बढ़कर जो देते चांप,
ऐसे जन को जमकर भांप,
जिसे न छूता पूण्य औ पाप,
जिसकी बुरी करनी सच्चाई।।
ऐसे जन पर करो प्रहार,
चाहे जितना दिखाए प्यार,
मत झांसे में आना यार,
समझो इनकी तुम बेहयाई।।
मिश्र 'अणु' की बात बिचारो,
दुर्जन देखकर लात ही मारो,
भंवर बीच से निक किनारो,
नहीं पड़े ऐसी परछाईं।।
वलिदाद,अरवल (बिहार)८०४४०२.
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com