बातें
कुछ बातें सीधी होती हैंकुछ उल्टी सीधी होती हैं।
कुछ दायें बायें भी होती,
कुछ ऊपर नीचे होती हैं।
बातें हैं, बातों में क्या-क्या,
छिपा हुआ क्या अर्थ यहाँ?
सोच सोच कर अर्थ बात का,
बातों की फिर बातें होती हैं।
कभी कभी तो बात बिगड़ती,
कुछ बेबात की बातों से ही।
कभी बिगड़ती बात सँभलती,
ज्ञानी लोगों की बातों से ही।
कभी बात मुख भीतर होती,
बाहर आने को आतुर होती।
कभी लज्जा सम्मान किसी का,
कुछ बातें भीतर ही भीतर घुटती।
कैसे मन की बात सुनायें,
जाने वह क्या क्या सोचेंगे।
रातों में यह सोचा करते,
कल वह बात उन्हें बोलेंगें।
बात लबों तक जब जब आयी,
होठों पर खामोशी छाई,
मौन मुखर, नैन झुक गये,
दिल की बात जुबां न आयी।
अ कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com