Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

हिन्दू एकता ।

हिन्दू एकता ।

हमारी जाति व्यवस्था ,
हमारे अपने लोगों को पीड़ा दे रही है ।
और राजनीति है कि ,
इसे भरपूर बढ़ावा दे रही है ।
बिहार में जाति जनगणना ,
इसका एक जागृत मिसाल है ।
अब यहां जाति के आधार पर ,
नेतृत्व की मांग उठ रही है ,
इस जातिय जनगणना का ही कमाल है ।
हिन्दूओं को एक जुट करना ,
सबसे कठीन काम है ।
क्योंकि सबकी अपनी महत्वाकांक्षा है ,
तब हिन्दू नहीं ,जाति ही महान है ।
जहां से जातिय जनगणना कि
बात सामने आई है, वे भी तो हिन्दू हैं ।
फिर क्या जरूरत थी जाति गिनने कि ,
जबकि सच्चाई यह है कि सब हिन्दू हैं ।
यहां तो अंधे ही अंधे को ,
राह दिखा रहे हैं ।
और कुछ दूर चलकर ,
दोनों ही गढ्ढे में गिर जा रहे हैं ।
हिन्दू एकता के लिए ,
हमें जाति से उपर उठना होगा ।
इसकी सफलता के लिए दलितों को भी ,
बराबरी से हिन्दू महसूस करना होगा ।
यहां न कोई छोटा ,
और न कोई महान है ।
हिन्दू धर्म में सभी हिन्दू ,
हमेशा एक समान है।
हिन्दू कोई जाति नहीं ,
यह तो एक धर्म है ।
और इस धर्म के एक सूत्र में बंधे रहना ,
हम सभी हिन्दू धर्मावलंबियों का कर्म है । 
 जय प्रकाश कुंअर
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ