दीपावली पर दीप जलाये
सब से पहले तो में अपने देशवासियों को दीपावली की बधाई देता हूँ। इस बार की दीपावली आप सभी को नई रोशनी लेकर आये और आपका जीवन खुशियों से भर जाए साथ ही एक निवेदन भी करना चाहूँगा की आप सभी लोग वो कार्य बिलकुल भी नहीं करे, जिसके कारण दूसरो को कोई तकलीफ हो और आपकी दीपावली शुभ होने की वजह अशुभ न हो जाये, तो आप सभी लोग इस बात को ध्यान में रखे। आप सभी लोगो को दुसरो की भावनाओ को भी समझना है। तभी आपकी और आपके परिवार की खुशियाँ रंग ला सकती है। दोस्तों इस दीपावली पर आप कुछ इस तरह का कार्य करे की आपको और आपके सभी मिलने जुलने वालो को आप पर गर्व महसूस हो। तो आप क्या सोचते हो, कुछ सोचा क्या आपने … , मैंने तो सोचा की में तो पटाखा नहीं फोडूंगा, जिस से हमारा पर्यावरण प्रदूषित नहीं होगा। हमारी कालोनी और नगर का वातावरण अच्छा रहेंगा। में सिर्फ दीप ही प्रजुलित करूँगा ताकि हमारे और हमारे पड़ोसियों के आँगन में सिर्फ प्रकाश की प्रकाश दिखे, कही भी अन्धकार न रहे और हमारा जीवन मंगलमय रहे, यही मेरी दीपावली होगी। ख़ुशी और उल्लास का ये त्यौहार क्यों न हम सब के दिलो को दीप की तरह रोशनी ही रोशनी दे ताकि उन सभी के जीवन में सिर्फ खुशियों और प्रसन्नता के समृध्दि की वर्षा हो। इन्ही विचारो के साथ आप सभी देशवासियों और हमारे पाठको को एक बार फिर से दीपावली की मंगलमय शुभ कामनाये देता हूँ :-
दीप जलाओ दीप जलाओ।
अपने अपने दिल को ज्योतिमय बनाओ।
है ये त्यौहार हर्ष और उल्लास का।
तो क्यों न हम सब ,
अपने अपने दिलो में दीप ही दीप जलायाँ।
और अपने अंदर के अँधेरे को दूर भगाये।
दीपावली पर दीप दीप ही जलाये।
सुख समध्दि और शांति पाए।
जय जिनेंद्र संजय जैन "बीना" मुंबई
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com