Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

"वक़्त का इश्क"

"वक़्त का इश्क"

वक़्त भी क्या इस इश्क में खो गया,
चलता रहता, कभी स्थिर होता ही नहीं?
उसके इश्क से ये दुनिया भी है हैरान,
क्योंकि कभी किसी का साथ देता ही नहीं।
वह बस खोया रहता है, उस इश्क में,
जिसकी कोई भी परिभाषा है ही नहीं।
दिन-रात दौड़ता है, थकता नहीं,
पल-पल बदलता है, और रुकता ही नहीं।
चांद-सितारों से पूछता है,
ये कैसा इश्क है, जिसका कोई पता ही नहीं।
सूरज से पूछता है,
ये कैसा इश्क है, जो कभी ढलता ही नहीं।
फूलों से पूछता है,
ये कैसा इश्क है, जो कभी मुरझाता ही नहीं।
बादलों से पूछता है
ये कैसा इश्क है, जो कभी बरसता ही नहीं
वक़्त भी किसी के इश्क में मरा जा रहा है,
# 'कमल,
इतना बेचैन रहता है कहीं ठहरता ही नहीं।

स्वरचित एवं मौलिक पंकज शर्मा (कमल सनातनी)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ