Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आज का अर्जुन

आज का अर्जुन

द्वापर में बहु छल किए थे कौरव ,
मिटाने पर तुले थे कुल का गौरव ,
अब सब समझ चुका है ये अर्जुन ,
आज अर्जुन नहीं दूर जानेवाला ।
समझ चुका तेरा कल बल छल ,
दुर्जन कलंकित अब तेरा है दल ,
झाॅंसे से निकल चुका है अर्जुन ,
बनाएगा तुझे अब निज निवाला।।
चक्रव्यूह का तूने षड्यंत्र रचा था ,
चक्रव्यूह भेदन अभिमन्यु फॅंसा था ,
अब आ गई है जयद्रथ की बारी ,
अब पड़ा है तेरा अर्जुन से पाला ।
दस योद्धा मिल बच्चे को मारा ,
कौरव प्रथमतः वहीं तो था हारा,
फिर कौरव लिया जीत का माला।
अभिमन्यु पर था कुल का नाज ,
जिसपर टूटे थे कौरव बन बाज ,
आज न उठेगा बालक पे उंगली ,
अर्जुन के गले है जीत का माला ।
बहुत खड़े दुर्योधन दुशासन बचे ,
सामने खड़े हैं कृष्ण उनके चचे ,
कौरव दल में अब लगेगा ताला ,
आज का अर्जुन नहीं जानेवाला ।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ