लोग कहते हैं कि अब नया जमाना आ गया है।
आज कल नग्नता दिखाने का होड़ सा लग गया है।टीवी हो मोबाइल हो या फिर हाट या बाजार है।
नग्नता दिखाने के अवसर का भरमार है ।
न जाने आज कल कैसे कैसे कपड़े सिलते हैं ।
फैशन के नाम पर खुला बदन देखने को मिलते हैं ।
कपड़े तो यही पहले जमाने में भी सिलते थे ।
कहीं से भी खुला बदन देखने को न मिलते थे ।
अब ढंकने के नाम पर केवल लज्जा ढंका जाता है ।
उसमें भी मुकाबला है कि कौन कितना दिखा पाता है ।
बदन की नुमाइश कर सबको रिझाया जा सकता है ।
किसी को प्यार से विवाह तक अपना बनाया जा सकता है ।
चमड़ा की नुमाइश जब अपनी चमक खोता है ।
तुरत हुई शादी का तलाक भी तुरंत होता है ।
कोर्ट में तलाक केश की आज बाढ़ सी आ गई है ।
बदन और नग्नता देख शादी करने की यह कहानी नई है ।
आज घर घर में बच्चे बच्चियां देख सब सिख रहे हैं ।
अब तो बुजुर्ग यह सब देख लज्जा से मर रहे हैं ।
आज हमारी सभ्यता हमारे आदर्शों को झुठला रही है ।
अब भरतीय सभ्यता पश्चिमी सभ्यता की ओर बढ़ती जा रही है । जय प्रकाश कुंअर
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com