खुशरूपुर के विकास में बाधक है नेताओ के आपसी वर्चस्प की लड़ाई |
खुशरूपुर से संवाददाता सुधांसु पांडेय की खबर |
पटना राजधानी से मात्र तीस किलोमीटर में खुशरूपुर प्रखंड स्थित हैं। 'जहाँ की व्यवस्था को देखेंगें तो आश्देचर्खय होगा कि यह नगर है या पंचायत , खुशरूपुर प्रखंड के अंतर्गत सात पंचायतें आती हैं |
पहला बैकटपुर , हरदासबीघा, सुकरबेगचक ,मोसिनपुर, चौड़ा, हैबतपुर, अलाबलपुर पंचायत इन सभी पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय है खुशरूपुर | जहाँ प्रखंड के सभी पदाधिकारियों एवं प्रखंड से मिलने वाली सरकारी सुविधाये उपलब्ध होती हैं। लेकिन सातो पंचायत में कुछ ही पंचायत में विकास कार्यो को देखने को मिलता हैं , अधिकांश पंचायत में जल जमाव की समस्या हो,या नल जल में पानी न आने की समस्या हो, रोड न बनने की ,या तो शौचालय न मिलने की समस्या, लोगो के द्वारा यह भी कहा जाता है कि शौचालय या इंद्रा आवास में जब तक पैसा देने केलिए राजी नही होते हैं तब तक काम आगे नही बढ़ता है। "यदि पैसा देने से मना करते हैं तब आपका काम कोई हालत में नही होगा " अब लोग सोचते हैं कि जो मिल रहा है वो भी गुल होजाएगा यही मजबूरी से लोग करवाते हैं ,जिसमे विचौलियों का फायदा हो जाता है , अब लोग करे तो क्या ? लोकल लोग से दुश्मनी करते हैं तब आगे मिलने वाली सरकारी राशियों का सपना भी नही देख सकते हैं, क्यो की विचौलियों से बैर हैं वोहोने नही देगे । सरकार योजना लाचार हैं, जो विना किसी के सहारे किसी व्यक्ति को मिल नही सकता , अब लाचार सरकार एवं इसकी योजनाओ को सहारा देने का काम विचौलियों का है जो किसी के हक का रोटी अपने थाली में जबरन प्रोसलेते हैं, अब कब तक यह चलेगा "जब तक जनता अपने होने वाली समस्या को किसी भी विचौलियों के साथ न मिलकर स्वयं अधिकारी से मिलता हैं और अपना बात रखता हैं तब यह सम्भव हो पायेगा यदि पदाधिकारी कहते है किसी प्राइवेट आदमी से मिलने या पैसे की मांग करते हैं तब वे हमारे नवम्बर पर सम्पर्क करें |
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com